HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: हफ्तेभर भक्तिभाव से सराबोर रहा रौल्याणा मठ

Almora News: हफ्तेभर भक्तिभाव से सराबोर रहा रौल्याणा मठ

—श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, हवन व भंडारे के साथ समापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की सोमेश्वर तहसील के रौल्याणा मठ में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का हवन व भव्य भंडारे के साथ समापन हो गया है। पिछले एक सप्ताह से इस धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

मालूम हो कि रौल्याणा मठ चंद शासक बाजबहादुर चंद द्वारा स्थापित पिनाकेश्वर महादेव मंदिर (कांटली, कौसानी) के शीतकालीन पूजा स्थल के रूप में जाना जाता है। इसी जगह आयोजकों ने श्रद्धालुओं के सहयोग से चैत्र नवरात्र में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। साथ ही भजन कीर्तनों की धूम रही। मुख्य संयोजक के रूप में जूना अखाडा से संबद्ध महंत श्री 108 नरेंद्र गिरी महाराज रहे। कथा वाचक पंडित रविशंकर काण्डपाल ने संगीतमय माहौल में कथा के विभिन्न प्रसंगों का वाचन किया। जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्ति में लीन रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान धौलेड़ा निवासी गणेश दत्त जोशी रहे। गत 05 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ यह कथा यज्ञ 12 अप्रैल को हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आयोजन समिति ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments