सीएनई रिपोर्टर। उत्तराखंड के युवाओं ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। बातूमी, जॉर्जिया में आयोजित इंटरनेशनल वूशु चैंपियनशिप 2025 में भारत के प्रतिनिधित्व करते हुए देहरादून के रोहित यादव ने सांडा इवेंट (फाइटिंग इवेंट) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
उनकी इस शानदार उपलब्धि में साथ निभाया उत्तराखंड की मौलिकता, जिन्होंने सांडा में रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया, और हर्षित शर्मा ने टाउलु इवेंट (डेमोंस्ट्रेशन) में दो कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखंड का परचम लहराया।
स्वर्ण जीत के बाद नायकों जैसा स्वागत
अपने गृह नगर हल्द्वानी पहुंचने पर रोहित का जोरदार स्वागत हुआ, जहां खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ जश्न मनाया। रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच महेन्द्र सिंह भाकुनी ने इसे उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा, “रोहित की यह जीत उसके संघर्ष, अनुशासन और समर्पण की जीत है। उसने राज्य और देश दोनों को गौरवान्वित किया है।”
कोच का सम्मान और खिलाड़ियों का समर्पण
स्वर्ण पदक विजेता रोहित यादव ने भी अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “देश के लिए गोल्ड लाना मेरा सपना था, जिसे मैंने मेहनत और समर्पण से पूरा किया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे कोच, परिवार और उत्तराखंड के सभी युवाओं की है।”
देहरादून से शुरू हुआ था सफर
अंतरराष्ट्रीय कोच व जज अंजना रानी सपकाल ने बताया कि यह सफर शुरू हुआ था 2 से 6 मई 2025 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में आयोजित इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल्स से। वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इन ट्रायल्स में देशभर के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उत्तराखंड से रोहित यादव और मौलिकता ने सांडा इवेंट में, जबकि हर्षित शर्मा ने टाउलु इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन टीम में स्थान पक्का किया।
इधर वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, सीईओ सुहेल अहमद, लक्ष्मण भट्ट, अंकित बिष्ट, बलवान सिंह, सूरज रावत, नीरज बगड़वाल और हिमांशु जैसे कई गणमान्य जनों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

