HomeAccidentबद्रीनाथ धाम से वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों पर गिरी...

बद्रीनाथ धाम से वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों पर गिरी चट्टान, दोनों की मौके पर मौत

Uttarakhand News | उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त है। दुःखद खबर कर्णप्रयाग से सामने आ रही है, यहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर कर्णप्रयाग गौचर के नजदीक गलनाऊ में बाइक सवार दो लोगों की चट्टान गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों लोग हैदराबाद निवासी थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह बदरीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के पास दो बुलेट मोटरसाइकिल (UK 14TA 7060) सवार पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आ गए, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद और 50 वर्षीय सत्य नारायण निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जेसीबी की सहायता से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्साल कर्णप्रयाग भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे, तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। बताया कि मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub