पिथौरागढ़ से सटे नेपाल के गांव में घर पर गिरी चट्टान, तीन लोगों की मौत

पिथौरागढ़/नेपाल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगे पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां…




पिथौरागढ़/नेपाल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगे पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां भूल गांव में पहाड़ी दरक कर एक मकान पर जा गिरी। मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबी वृद्धा को बचाव दल ने घायलावस्था में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

नेपाल के अछाम जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि रविवार की रात एक बजे के आसपास जिले के तुर्माखांद भूल गांव में भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान पहाड़ से गिरी चट्टान और मलबा अमर बिष्ट के मकान पर गिरा। मलबे में दबकर अमर बिष्ट की भाभी हरिकला बिष्ट, भाई विरेंद्र बिष्ट और भतीजा संविधान बिष्ट की मलबे में दबकर मौत हो गई।

हादसे में सात जानवरों की भी मौत

अमर की मां 65 वर्षीय नैना बिष्ट मलबे में दबी थी। सूचना मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था। बचाव दल ने नैना बिष्ट को मलबे से जिंदा निकालकर अस्पताल में भर्ती किया। उन्होंने बताया कि अमर बिष्ट रविवार को किसी कार्य से गांव से बाहर गया था जिसके चलते उसकी जान बच गई। इस हादसे में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मलबे में अमर बिष्ट के सात जानवरों की भी मौत हो चुकी है।

UKSSSC Update : 31 जुलाई को होने वाली इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *