HomeBreaking Newsहरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, पुलिस मौके पर

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, पुलिस मौके पर

Uttarakhand News | हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। रविवार को शहर के व्यस्त रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स को डकैतों ने निशाना बनाया और लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए।

पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, पुलिस मौके पर

बताया जा रहा है कि, दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश आए थे। उन्होंने शोरूम में घुसते ही शोरूम मालिक पर दो फायर किए। फायरिंग के बाद उन्होंने दुकान का सारा समान समेटा और मोटरसाइकिल से ही भाग निकले। किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढका था, बताया जा रहा है सभी 20 से 28 वर्ष के बीच के थे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर हैं और शोरूम के अंदर जानकारी ले रहे हैं।

सितंबर में 6 बदलाव

फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments