सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कारगिल शहीद स्व. मोहन सिंह दानू के गांव दोबाड़ में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी सड़क नहीं बन सकी है। बुधवार को ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर दिया है।
ग्राम पंचायत दोबाड़ को सड़क की घोषणा 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कहा कि सात जुलाई 1999 को गांव का जवान मोहनसिंह दानू मातृभूमि की रक्षा करते हुए कारगिल में शहीद हो गए। उनके नाम पर गांव की सड़क का निर्माण होना था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि 21वीं सदी में सड़क के लिए लोग आंदोलित कर रहे हैं। लोग कई किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। प्रसूता, बुजुर्ग और बीमार लोगों को सड़क तक डोली से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क नहीं बनी तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान नवीन सिंह बसेड़ा, राजेंद्र सिंह दानू, लक्ष्मण सिंह देव, नारायण दानू, मोहन सिंह दुबड़िया, गोविंद राम, मोहन सिंह देव, नवीन सिंह दानू, धीरज सिंह दानू, प्रेम सिंह देव आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: कारगिल शहीद के नाम की सड़क आज तक नहीं बनी, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कारगिल शहीद स्व. मोहन सिंह दानू के गांव दोबाड़ में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी सड़क नहीं बन सकी है। बुधवार…