बागेश्वर: 800 मीटर की दौड़ में रिया व कार्तिक ने मारी बाजी

👉 सेंट जोसेफ स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सीओ कंडारी ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर में दो दिनी स्पोर्ट्स एथेलेटिक…

800 मीटर की दौड़ में रिया व कार्तिक ने मारी बाजी



👉 सेंट जोसेफ स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सीओ कंडारी ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर में दो दिनी स्पोर्ट्स एथेलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलना बेहद जरूरी है। साथ ही खेलों में करियर की भी अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली।

800 मीटर की दौड़ में रिया व कार्तिक ने मारी बाजी

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सक्षम बाराकोटी प्रथम, क्षितिज रावत द्वितीय, शशांक बाराकोटी ने तृतीय प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में यासीका पपोला प्रथम, सावनी आर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 800 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में रिया नेगी प्रथम, याशिका परिहार द्वितीय रहीं जबकि बालक वर्ग में कार्तिक रावल प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इससे पूर्व फादर विजय ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय प्रतियोगिताओ की जानकारी दी। इस अवसर पर फादर विजय टेलिस, सिस्टर जसनीता, सिस्टर ज्योति, सिस्टर बिंदिया, सोनिया, नीलम, सुषमा, रोशनी, मिनासी, आयशा, स्तुति, रोशन, डेनिश, शिवानी, अजय, क्रिस्टीना, पूजा, पुष्पा, अल्पना, ऋचा, स्मिता आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *