हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकत्री रीता गहतोड़ी हल्द्वानी में जगह जगह कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान छेड़े हुए हैं। उन्होंने बस स्टैंड, लक्ष्मी विहार,ऊंचा पुल, पनचक्की चौराहे पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए हाथो को नियमित धोना चाहिए, इसके अलावा समय समय पर सैनेटाइज करते रहना चाहिए।

उनके अनुसार सोशल डिस्टेसिंग के अलावा कोरोना से बचाव का कोई दूसरा उपाय नहीं है इसलिए सभी लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलना चाहिए। गहतोड़ी के इस अभियान में उनका साथ देने के लिए बिठौरिया नंबर दो की शकुंतला गुप्ता आगे आई है। शकुंतला दो वर्षों से ई रिक्शा चला कर स्वरोजगार व महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।