हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकत्री रीता गहतोड़ी पिछले तीन सप्ताह से हल्द्वानी में रहकर कोरोना के प्रति चिकित्सालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
वे डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, नीलकंठ, साईं चिकित्सालय और विवेकानंद चिकित्सालय के बाहर खड़े होकर हाथों में तख्ती लेकर आने जाने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताती दिख जाती है। हाथों को सैनेटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि उनके अभियान के केंद्र में रहते हैं। वे साथ कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं। इसके अलावा अब तक वे प्रगति विहार, देवलचौड़, गोरापड़ाव, जज फार्म, कुसुमखेड़ा, बिठौरिया और गौलापार आदि स्थानों पर जाकर बच्चों व बुजुर्गों को कोरोना काल में अधिक से अधिक घर पर ही रहने का संदेश भी दे रही हैं।