Bageshwar News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलालाइन का बागेश्वर तक हो विस्तार, व्यापार संघ ने एसडीएम के माध्यम से रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने देश के रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का विस्तार बागेश्वर तक किए जाने की मांग की है। कहा कि इससे बागेश्वर तक रेललाइन बिछाने का सपना आसानी से साकार होगा।
रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन में व्यापार संघ नेताओं ने कहा कि भारत सरकार के माध्यम से इन दिनों उक्त रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इससे उम्मीद है कि आने वाले तीन वर्षों में यह रेल लाइन मूर्त रूप लेगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर रेल लाइन निर्माण के लिए जनपद में लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा इसकी सर्वे कराई जा रही है। कहा कि टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन की लंबाई 155 किमी है यदि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण किया जाय तो इसकी दूरी मात्र 42 किमी होने का अनुमान है। कहा कि इस रेल मार्ग से जनपद में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी साथ ही चार धाम यात्रा के यात्रियों के भी बागेश्वर जनपद के जुड़ने की संभावना बढ़ेगी तथा कौसानी, बैजनाथ, गरुड़ व बागेश्वर को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर के बजाय कर्णप्रयाग से बागेश्वर तक रेल लाइन मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी मनोज अरोरा, टीट बाजार के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे आदि शामिल हैं।