AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: चीर बंधन की रस्म और होली गायन के राग शुरू
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
सोमेश्वर के बयालाखालसा बद्रीनाथ मंदिर में चीर बन्धन की रस्म के साथ क्षेत्र में होली गायन का श्रीगणेश हो गया। सर्प गांव के पंडित भास्कर जोशी ने चीर बंधन की रस्म परंपरागत तरीके से संपन्न कराई। इसमें यजमान भैरव दत्त जोशी रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने होली गायन का शुभारंभ किया और क्षेत्र में होली गायन की रही धूम रही। सर्प ग्राम में भैरव जोशी, किसन जोशी, दिनेश चन्द्र, बबलू पाण्डेय, हरीश, ईश्वर, गिरजाशंकर, पलयूडा में पूरन पाण्डेय, बिनोद पाण्डेय, बयालाखालसा बद्रीनाथ धाम मन्दिर में राजेंद्र कैड़ा के नेतृत्व में क्षेत्रीय होलियारों ने ढोलक की थाप पर होली गायन कर धूम मचाई। माला, पलयूड़ा, बैगनियां में भी होली की धूम मची और होल्यारों ने अबीर—गुलाल लगाकर एक—दूसरे को शुभकामनाएं दीं।