अल्मोड़ा : हिन्दू धर्म की अखंडता को बनाये रखने का आहवान, धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊं मण्डल) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊं मण्डल) के द्वारा वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बद्रीनाथ धाम से…




अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊं मण्डल) के द्वारा वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बद्रीनाथ धाम से सभी संयोजकों को अपने आशीर्वचनों से संबोधित कर हिन्दू धर्म की एकजुटता पर व्याख्यान दिया।

विशिष्ठ अतिथि माता वैष्णो देवी मंदिर देहरादून के संस्थापक योग गुरु आचार्य विपिन जोशी जी व धर्म जागरण समन्वय विभाग उत्तराखंड प्रान्त प्रमुख आचार्य ऋतुराज ने कुमाऊं मण्डल के सभी संयोजकों को संबोधित करते हुए हिन्दू धर्म की अखंडता को बनाये रखने का आहवान किया। प्रान्त प्रमुख आचार्य ऋतुराज ने कोरोना संकट के इस समय में भी धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊँ मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर, राशन वितरण, भोजन व्यवस्था, रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री राहतकोष व उत्तराखंड राहतकोष में धनराशि जमा कर, हिन्दू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म जागरण समन्वय विभाग सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र पंडित हेमंत भट्ट द्वारा की गई। परियोजना विभाग प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र अरविंद्र चंद्र जोशी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व समस्त संयोजको का आभार प्रकट किया। बैठक में आचार्य हरिओम शास्त्री, कथा वाचन नैनीताल अंतरराष्ट्रीय मनोविज्ञान एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका अल्मोड़ा डॉ. आराधना शुक्ला, मातृशक्ति प्रमुख गंगा जोशी, संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, जिला संयोजक अल्मोड़ा दीपक वर्मा, नगर संयोजक अल्मोड़ा मनोज सिंह पवार, नगर-सह संयोजक अल्मोड़ा गिरिराज साह, नगर संपर्क संयोजक अल्मोड़ा सूरज वाणी, सह-संयोजक पिथौरागढ़ नवीन भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट , संयोजक रामनगर जसवंत सिंह रावत, संयोजक भीमताल किशन सिंह बिष्ट, संयोजक हल्द्वानी अधिवक्ता भुवन चंद्र त्रिपाठी, संयोजक नैनीताल मोहित साह, संयोजक लमगड़ा नंदन सिंह फर्त्याल, संयोजक हवालबाग बहादुर सिंह लटवाल, संयोजक ताकुला मोहन सिंह डंगवाल, नगर संयोजक बागेश्वर जगदीश परिहार सहित कई धर्म प्रेमियों ने अपने विचार रखे तथा धर्माधिकारी भुवन उनियाल का मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सायं 4 से 6 बजे तक चली। बैठक में आगामी योग दिवस एवं स्वामी लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस के संबंध में की रूपरेखा तय की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *