Big Breaking: जून दूसरे सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर (नैनीताल) उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने का वक्त अब करीब है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद के…

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर (नैनीताल)

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने का वक्त अब करीब है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार यह परीक्षा परिणाम अगले जून माह में दस तारीख तक घोषित हो जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में चल रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने अपर सचिव बृजमोहन व एनसी पाठक के साथ बैठक कर यह समीक्षा की। इस संबंध में उनकी बोर्ड की सचिव नीता तिवारी से गहन चर्चा हुई। इसके उपरांत शिक्षा निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आसन्न जून माह के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा, हालांकि इसके लिए अभी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य पूरा होते ही यह तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।





One Reply to “Big Breaking: जून दूसरे सप्ताह में आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *