BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: यूथ कांग्रेस की बैठक में स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां, रूपरेखा पर चर्चा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यूथ कांग्रेस जिला इकाई की पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाएगी। कार्यकर्ता इसकी तैयारी में लगे हैं। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आएगी।
वक्ताओं ने कहा भाजपा के कार्यकाल से पूरे प्रदेश के लोग बेहाल हैं। डबल इंजन की सरकार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। बैठक में नव निर्वाचित प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय का स्वागत किया गया।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने की। इस मौके पर ईश्वर पांडेय, सुनील पांडे, जीवन पांडे, जगत नेगी, संस्कार भारती, अज्जू, निक्कू, नितीन, गौरव, अजय आदि मौजूद रहे।