ALMORA NEWS: आर्थिक स्थिति बने आरक्षण का आधार, क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक में कई मांगों के प्रस्ताव पारित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था अल्मोड़ा की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा हुई और कई मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया का पुन: अल्मोड़ा के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और उनका स्वागत किया। साथ ही जिले के नये एसएसपी पंकज भट्ट का भी स्वागत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा हुई और तत्सबंधी मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जमन सिंह देवड़ी, लक्ष्मण सिंह बोरा, रामसिंह बिष्ट, शेर सिंह बिष्ट, पूरन सिंह ऐरी, हयात सिंह आदि ने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जमन सिंह देवड़ी व संचालन महासचिव लक्ष्मण सिंह बोरा ने किया।
ये प्रस्ताव हुए पारित
— पेंशनरों को गोल्डन कार्ड के नाम पर हो रही पेंशन कटौती को बंद किया जाए और गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स के पूरे परिवार को इसका लाभ प्रदान किया जाए।
— न्यू इंदिरा कालोनी में स्थित सिमकनी मैदान में हैलीकाप्टर उतारने या उड़ान भरने से पूर्व पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि धूल नहीं उड़ने पाए और लोग परेशानी से बच सकें।
— आरक्षण व्यवस्था का आधार आर्थिक स्थिति हो।
— छोटे चौपहिया टैक्सी वाहनों में प्रति सवारी किराया लिस्ट चस्पा करने की व्यवस्था हो, ताकि यात्रियों से वसूले जा रहे मनमाने किराए पर अंकुश लग सके।
— मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जिला प्राधिकरण को स्थगित करने या इसे समाप्त करने का शासनादेश जारी किया जाए।
— राशन कार्डों व आधार कार्डों के नवीनीकरण एवं संशोधन कार्य किया जाए, ताकि लोगों को बार—बार की परेशानियों से मुक्ति मिले।
— नवयुवकों एवं छात्रों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगे और ऐसे धंधेबाजों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
— अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जाये।