HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: लाहुरघाटी के वाशिंदों को सालों बाद भी नहीं मिली भगदानू—सुराग...

Bageshwar News: लाहुरघाटी के वाशिंदों को सालों बाद भी नहीं मिली भगदानू—सुराग सड़क, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (अल्मोड़ा)
तहसील की दूरस्थ लाहुर घाटी में भगदानू-सुराग मोटरमार्ग बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर मुखर होने लगी है। घाटी के ग्राम प्रधानों ने मांग को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र सड़क का निर्माण करवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।
कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या की अगुवाई में क्षेत्र के प्रधानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रधानों ने कहा कि वर्ष 2015 में लोक निर्माण विभाग ने सुराग से भगदानू होते हुए मोपाटा चमोली तक पांच किमी सड़क की स्वीकृति प्रदान की थी। बकायदा इस मोटरमार्ग की सर्वे करके वन निगम ने कुछ पेड़ों के कटान का कार्य भी कर लिया था।लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह गरुड़ तहसील का एक अति दुर्गम क्षेत्र है। यहां रहने वाले ग्रामीणों को सड़क न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग आज भी मरीजों को डोली में ले जाने को मजबूर हैं।खच्चरों से सामान ढोने को विवश हैं। यहां दुर्गम रास्तों से पैदल चलना किसी खतरे से कम नहीं है। यहां रास्तों में रात-दिन जंगली जानवरों का भय बना रहता है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरु करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, सुराग की ग्राम प्रधान चंपा, डंगोली की नीता, घेटी के अशोकवर्धन, पचना के प्रकाश कोहली, चंदन कुमार आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub