BAGESHWER NEWS: सड़क का निर्माण शुरू होते ही फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला अंतर्गत कंपास से तल्ला मनकोट के लिए मोटर मार्ग का निर्माण शुरू होते ही आज ग्रामीणों के आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला अंतर्गत कंपास से तल्ला मनकोट के लिए मोटर मार्ग का निर्माण शुरू होते ही आज ग्रामीणों के आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन के आगे खड़े होकर विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भूस्खलन जोन से बन रही सड़क की सर्वे बदलने की मांग उठा दी।

ग्रामीण ईश्वरी दत्त चौबे ने कहा कि गांव के लिए भूस्खलन जोन से दो किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसका ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। लोनिवि को इस सर्वे से होने वाले नुकसान को लेकर भी जानकारी दी गई। इसके बावजूद भूस्खलन जोन से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल ग्रामीणों ने सड़क की सर्वे बदलने को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन इस पर गौर नहीं फरमाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस सर्वे से निर्माणाधीन सड़क और एनएच दोनों को खतरा है। ग्रामीणों ने जल्द सर्वे बदलकर गांव के मध्य तक सड़क निर्माण कराने की मांग की।


पुलिस वालों का भी घर—परिवार होता है ! Corona पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए नही दी छुट्टी तो CO साहब ने whatsapp पर कप्तान को भेज दिया इस्तीफा

अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज

Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *