सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 26 जनवरी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
गत शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर प्रात: साढ़े छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें स्कूली बच्चे, अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। प्रभात फेरी चौक बाजार से बस स्टेशन होते हुए गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण करेगी। दुग बाजार होते हुए नुमाइशखेत में गांधी मूर्ति में माल्यार्पण कर संपन्न होगी। सुबह साढ़े नौ बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण होगा। राष्ट्रगान एवं देशभक्ति पर आधारित गीत गाए जाएंगे तथा संकल्प पढा जाएगा। प्रात: 10 बजे पुलिस लाइन में परेड होगी। 11 बजे नुमाइशखेत मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण होगा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर सुबह साढ़े सात बजे भागीरथी बाइपास से आरे तक आरे से डिग्री कालेज गेट तक क्रास कंट्री होगी। स्वास्थ्य विभाग विभाग एंबुलेंस के अलावा टीम की व्यवस्था करेगा। जलसंस्थान पेयजल, पुलिस सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था दखेगी। एडीएम ने नगरपालिका को 21 से 26 जनवरी तक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुपमा ह्यांकी आदि उपस्थित थे।