कालाढूंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों में झंडा रोहण के साथ देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के तहत नगर पंचायत प्रांगण में चेरमेन पुष्कर कत्यूरा ने झंडा रोहण के उपरांत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को कोरोना काल मे बिना डरे व रुके अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाने को लेकर सम्मान पत्र देखर सम्मानित किया ।
तहसील में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल,वन विभाग की बरहैनी रेंज में रूप नारायण गौतम,कालाढूंगी रेंज में अमित गवास्कोटि, अस्पताल में डॉक्टर अमित मिश्रा,राजकीय पालोटेक्निक में प्रधानाचार्य अखलेश वर्मा,सहित वार्ड नम्बर 4 में मदरसा फातमा तुज जोहरा फ़ारुकिया में भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा ने झण्डा रोहण किया । इसके उपरांत वार्ड 4 की पूर्व सभासद नसीम जहाँ के निवास पर एक देश भक्ति प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व काठगोदाम मजार के कमेटी के सचिव हसमत अली अंसारी मौजूद थे। इस दौरान मदरसे के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग व देशभक्ति कार्यक्रम किए गए। वही इस दौरान देश भक्ति गानों पर नृत्य भी किया गया। सभी ने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की इस दौरान पूर्व सभासद अतीक अहमद,अली हुसैन, शाकिर हुसैन, तस्लीम कुरैसी, मेहंदी हसन,सहजाद हुसैन, आफताब आलम व मदरसे की टीचर सना माही व आदि दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को पृस्कार वितरित किए गए