अल्मोड़ा न्यूज: सूचना 10 जनवरी तक दें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी: डीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 49-सल्ट विधानसभा के लिए उप निर्वाचन-2021 के सफल संपादन के लिए मतदान व मतगणना कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है और इसके लिए डाटबेस तैयार किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जनपद में स्थित केन्द्र/राज्य सरकार के समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी विभागों व कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों आदि में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों तथा शिक्षकों का विवरण विलम्बतम 10 जनवरी, 2021 तक अनिवार्य रूप उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा है कि वांछित सूचना दो प्रतियों में तैयार कर हस्ताक्षर उपरान्त जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
यह हिदायत भी दी है कि जिन विभागों, कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों द्वारा नियत तिथि तक वांछित सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है, तो उनके कार्यालयाध्यक्ष या विभागाध्यक्ष के विरुद्ध निर्वाचन नियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।