सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘किस गांव में कौन परिवार संकट में है। कहां चूल्हा जलाने की दिक्कत है। कौन सी सामग्री क्रय करनी है और सामग्री की खेप कैसे पहुंचेगी और कौन—कौन सामग्री पहुंचाने जाएगा।’ इस बीच कुछ ऐसा मंथन में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्ट कर्नाटक व्यस्त है। यह सब उनकी जन सेवा का जुनून है। कोरोना संक्रमण से कई परिवारों के सामने उत्पन्न संकट को देखते हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा बढ़ाये कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं। कई अन्य गांवों में राशन व सब्जियां चुन—चुन कर पहुंचाई जा रही है।
इसी क्रम में आहज अल्मोड़ा विधानसभा के ग्राम चितई, बिन्तोला, रैखोली, पांडेखोला, बजवाड़, बख आदि गांवों में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिवारों को खाद्य सामग्री की खेप पहुंचाई। खाद्य सामग्री के अलावा मास्क व सैनिटाइजर भी उनके द्वारा वितरित किया जा रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा है कि लगभग डेढ़ सप्ताह से सामग्री वितरण का प्रयास लगातार ग्रामीण व नगर क्षेत्र में जारी है। जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल रही है। कुछ जरूरतमंदों को संकट में पका भोजन भी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया है कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से कोरोना से उत्पन्न संकट में हर संभव सहायता करेंगे।
अल्मोड़ा कोरोना अपडेट : बृहस्पतिवार को 47 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
Big News : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने फूंका आंदोलन का बिगुल, हल्द्वानी—अल्मोड़ा में प्रदर्शन
Almora : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार