जिला रेडक्रास सोसायटी की टीम पहुंची गांव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बंतोली गांव जाकर आपदा प्रभावित को सहायता सामग्री प्रदान की। इस मौके पर प्रभावित को खाद्य सामग्री, कंबल, तिरपाल, बाल्टी, बर्तन सैट, हाईजिन किट आदि सामग्री दी गई।
गत दिनों द्योनाई घाटी में आपदा ने जमकर कहर बरसाया। आंधी-तूफान से बंतोली निवासी रेखा देवी पत्नी स्व. दयाकृष्ण के मकान की छत उड़ गई थी और तेज वर्षा से घर का सारा सामान भीग गया था। रेखा देवी आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर है। रेखा देवी ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम बंतोली गांव पहुंची और प्रभावित रेखा देवी को सहायता सामग्री प्रदान की। इस दौरान रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, जिला सचिव आलोक पांडे, उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, महेश पंत, योगेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।