👉 समुदाय के लोगों की स्वास्थ संबंधी मुसीबतों का निदान है ये पुस्तक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ की गृह विज्ञान प्रभारी डॉ. लता आर्या द्वारा लिखित पुस्तक
‘हैल्थ फ़ॉर आल’ का विमोचन प्राचार्य डॉ. प्रेमलता कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्ष 2023 में सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर हैल्थ फ़ॉर ऑल पुस्तक समुदाय के लोगों के लिए लाभप्रद होगी।
इस पुस्तक में समुदाय में रह रहे लोगों को झेलनी पड़ रही मुसीबतों को उजागर करते हुए इन मुसीबतों के निदान बताया है। दैनिक दिनचर्या में स्वास्थ्य व कुप्रथाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी गयी है। पुस्तक की लेखिका डॉ. लता आर्या ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य के प्रति लोग बहुत कम जागरूक है। परम्परागत चिकित्सा एवं झाड़ फूंक आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में देखने को मिलता है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुस्तक के माध्यम से लोगों का जागरूक करना है। जो वर्तमान समय की आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया कि किताब के स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण खाद्य जनित रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर डॉ. अजंलि पुनेरा, डॉ. करुणा मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद राय, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।