सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील के कोलतुलारी गांव पहुंचकर रेडक्रॉस की टीम ने आपदा पीड़ित को सहायता राशि उपलब्ध कराई। ग्रामीण दीवान राम का आवासीय मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में टीम पीड़ित परिवार के पास पहुंची और आपदा राहत सामग्री का वितरण किया। जिसमें पीड़ित परिवार को हाइजीन किट, बर्तन सेट सहित कंबल, तिरपाल के साथ-साथ राहत सामग्री प्रदान की गई। वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी ने बताया है कि जनपद में लगातार रेडक्रॉस सोसाइटी मानवता के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी हमेशा तत्पर है। इस दौरान कोलतुलारी के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह किरमोलिया, महेश पंत, रमेश सिंह, कैलाश खुल्बे,जगदीश खोलिया, नीमा देवी, आनंदी देवी आदि उपस्थित थे।