सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट तहसील अंतर्गत भारतीय रेडक्रास सोसायटी बागेश्नर ने अग्निकांड पीड़ित वृद्धा की मदद की है। मालूम हो कि बीते दिनों सुमगढ़ में एक दुकान और मकान जलकर खाक हो गया था।
इसके बाद रेडक्रास समिति के चेयरमैन संजय साह जगाती की टीम गांव पहुंची और टीम ने 76 वर्षीय निराश्रित वृद्धा सरस्वती देवी पत्नी स्व. प्रेमबल्लभ से मुलाकात की। उन्हें हाइजिन किट, कंबल, किचन सेट, राशन आदि प्रदान किया। इस दौरान सचिव आलोक पांडे, महेश गढ़िया, जीतेंद्र गढ़िया, दयाल ड्यारकोटी, राजू टाकुली, प्रवीण मटियानी आदि उपस्थित थे।