बागेश्वर: जनसेवा का सबसे बड़ा मंच है रेडक्रॉस—सौरभ बहुगुणा

✍️ रेडक्रॉस को मिला अपना भवन, प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रेडक्रॉस सोसायटी के…

जनसेवा का सबसे बड़ा मंच है रेडक्रॉस—सौरभ बहुगुणा

✍️ रेडक्रॉस को मिला अपना भवन, प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रेडक्रॉस सोसायटी के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी संस्था रेडक्रास मानवता के लिए हमेशा आगे रहती है। जनपद बागेश्वर रेडक्रास को अपना भवन मिलना रेडक्रास समिति के कार्यों की उपलब्धि को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति को जनसेवा का सबसे बड़ा मंच है।

प्रभारी मंत्री बहुगुणा ने दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, भाजपा जिलाध्यक्ष/वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह ने जिला सचिव आलोक पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्यों और स्वयंसेवियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कोविड काल से लेकर अब तक बागेश्वर जिले में समिति की ओर से किए गए कार्यों की जमकर सराहना।की। कहा कि भविष्य में भी समिति को मानवता की सेवा के लिए जो जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।

रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में बेहतरीन दीवार चित्रण के लिए शिक्षक हिमांशु चौबे और राजेश्वरी कार्की को प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान और चेयरमैन संजय साह जगाती ने भी संबोधित किया। संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र जोशी, कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, आरपी कांडपाल, हिमांशु जोशी, हरीश सोनी, किशन सिंह मलडा, डॉ. हरीश दफौटी, आतिर असर तिवारी, हिमांशु जोशी, कैलाश प्रकाश चंदोला, माया चंदोला, संजय कुमार, पंकज कांडपाल, ओजस्विनी पांडेय, मोहिनी कोरंगा, प्रमोद जोशी, शंकर पांडेय उपजिलाधिकारी मोनिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, दीपा आर्या, संजय परिहार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, जनार्दन लोहनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *