बागेश्वर। मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अशोक लोहनी ने रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में कपकोट निवासी केशर सिंह का हीमोग्लोबिन काफी कम हो गया था। जिसे ए पाजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी जब रेकक्रास चेयरमैन अशोक लोहनी को मिली तो वे स्वयं ही रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। चेयरमैन ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुपों के रक्त की कमी बनी हुई है। उन्होंने स्वयंसेवियों से रक्तदान की अपील की है। बता दें कि लोहनी अब तक हल्द्वानी, अल्मोड़ा समेत बागेश्वर में कई बार रक्तदान कर चुके हैं।
उनके प्रयासों से बागेश्वर जनपद में प्रथम बार गरूड़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें अल्मोड़ा ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने शिविर आयोजित किया। इसके अलावा उन्होंने ही बागेश्वर में रक्तदान के लिए व्हाटसप ग्रुप बनाया जिसके माध्यम से अब भी कई लोग रक्तदान करते हैं। बताया कि रेडक्रास द्वारा ब्लड डाइरेक्टरी बनाई गई है जिसे प्रदेश के राज्यपाल ने भी सराहा।