— कैबिनेट मंत्री दास ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के परिवहन समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि जनपद में शीघ्र ही खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जिसका लाभ आने वाले समय में खिलाड़ियों को मिल सकेगा।
श्री दास युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गत वर्ष की चैम्पियन निवेदिता मेहता को मशाल सौपकर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के किये प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा खेल पुरस्कारों के साथ दी जाने वाली धनराशि को भी बढ़ाया है। उद्घाटन अवसर पर आयोजित 100 मीटर दौड़ में जगदीश आर्य, कमल जोशी, पवन बड़सीला, 800 मीटर दौड़ में भूपेंद्र टाकुली, राहुल सिंह, हिमाशु कुमार, ऊंची कूद में जय खेतवाल, रितेश लाल, रमेश जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बालिका वर्ग में कोमल गड़ियां, निशा भरड़ा, पूनम बिष्ट, चक्का फेक में अंजली टाकुली, बबीता आर्य, हेमा आर्य, गोला फेंक में कृतिका बोरा, लछीमा व बबली, 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निर्मला परिहार, मीना कोरंगा, निशा नेगी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे 3 दिवसीय खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गड़िया, जिला क्रीड़ा अधिकारी एस एस वर्मा, सभासद धीरेंद्र परिहार, हेमा परिहार, भुवन बोरा, कमलेश तिवारी, कुंदन कालाकोटी, मुकुल भाकुनी, ममता कोरंगा, हेमा कोरंगा फर्स्वाण आदि मौजूद थे।