रवीश कुमार का NDTV से इस्तीफा,अडानी की एंट्री-प्रणय-राधिका भी हुए बाहर

नई दिल्ली| एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ से वहां के कर्मचारियों को…




नई दिल्ली| एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ से वहां के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया जिसमें लिखा है, “रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार लिया।”

रवीश का इस्तीफा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया है। ये कंपनी एनडीटीवी (NDTV) की प्रमोटर ग्रुप व्हेकिल है।

इससे ठीक एक दिन पहले आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इक्विटी शेयर की जानकारी दी थी। जिसमें से 99.5 फ़ीसदी इक्विटी शेयर विश्व प्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, ये वो कंपनी है जिसका अधिग्रहण अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने किया है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के पास अब NDTV की 29.18 फ़ीसदी हिस्सेदारी है।

रवीश कुमार अपने प्रोग्राम ‘रवीश की रिपोर्ट’ से मशहूर हुए और बाद में प्राइम टाइम के साथ एनडीटीवी इंडिया के प्रमुख चेहरा बने रहे। रवीश कुमार देश की आम जनता को प्रभावित करने वाले जमीनी मुद्दों की कवरेज के लिए जाने जाते हैं। रविश कुमार दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता और 2019 में रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वो सरकार की आलोचना के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

UKPSC Recruitment : कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

http://creativenewsexpress.com/amazing-gift-of-nature-synonymous-with-natural-beauty/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *