हल्द्वानी। भीमताल विकास खण्ड के भद्द्युनी पंचायत के तोक मोरा की एक महिला को घयलवास्था में कुर्सी पर बिठा कर ग्रामीणों ने भोजियाघाट तक पहुंचाया।सुदूरवर्ती इस गांव तक जाने के लिये बरसात के दिनों मे कोई रास्ता नहीं बचता है। पैदल रास्ते में बड़ी बड़ी घास उग आती है। जिसमें जोंक लगने का डर रहता है। लोग इस रास्ते पर जाने से पहले पैरों पर तेल, नमक और जडी बूटियाँ रगडते हैं। कल जब स्व. शंकर सिंह जीना की 85वर्षीय पत्नी चंद्रा जीना बारिश जे कारण काई लगी सीढ़ी से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हुईं तो ग्रामीणो के सामने उन्हें चिकित्सालय पहुंचाने की चुनौती आ खडी हुई। तय किया गया की चंद्रा को कुर्सी की पालकी में बिठाकर सडक तक लाया जाये। ग्रामीणों हेमंत जीना, चतुर सिंह जीना, कुंदन सिंह जीना, सुरेश जीना व चंदन मेहता आदि ने कुर्सी पर बनायी पालकी के सहारे उन्हें भोजियाघाट पन्हुचाया। तीन किलो मीटर के इस सफर में लोगों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
भीमताल न्यूज: भदयुनी गांव से घायल वृद्धा को कुर्सी की पालकी में लाये 3किमी सड़क तक
हल्द्वानी। भीमताल विकास खण्ड के भद्द्युनी पंचायत के तोक मोरा की एक महिला को घयलवास्था में कुर्सी पर बिठा कर ग्रामीणों ने भोजियाघाट तक पहुंचाया।सुदूरवर्ती…