बागेश्वर ब्रेकिंगः नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म, पुलिस ने लिया संज्ञान

पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति को भेजा पत्र सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः तहसील गरूड़ के थाना बैजनाथ अंतर्गत एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का…

आग की अफवाह पर ट्रेन से कूदे लोग, दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचला



पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति को भेजा पत्र

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः तहसील गरूड़ के थाना बैजनाथ अंतर्गत एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित नाबालिग बैजनाथ तिराहे के समीप एक होटल में काम करता है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर पीड़ित व उसके परिजनों से जानकारी ली और बाल कल्याण समिति को भी पत्र भेजा है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ तिराहे के समीप एक होटल में काम करने वाले नाबालिग के साथ कुकर्म करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों से पूछताछ की है। साथ ही कुकर्म मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को भी दी गयी है। इधर नाबालिग का कहना है कि उसके पेट में मंगलवार देर रात्रि से दर्द हुआ है। जिसके चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया था। दर्द कम नहीं होने से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया।

नाबालिग को आज बाल कल्याण समिति के सम्मुख भी पेश किया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। समिति पूछताछ के बाद अपने स्तर से जांच करेगी। मामले पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा का कहना है कि नाबालिग के साथ की घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
होटलों में काम कर रहे नाबालिग

बागेश्वरः जनपद के कई होटलों में नाबालिग ही कार्यरत हैं। जिनका न तो सत्यापन है और नहीं ही कोई रिकार्ड। प्रशासन द्वारा कई बार छापेमारी भी की जा चुकी है, लेकिन उसका कहीं असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। इधर नाबालिग बच्चों का नशे की गिरफ्त में आने की भी आम चर्चा हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *