सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मासूम बालिका के साथ उसी के ताऊ के लड़के ने दुष्कर्म किया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार होकर हल्द्वानी भाग गया था, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
शर्मनाक वारदात: भाई को कमरे में बंद कर दिया घटना को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गरूड़ के एक गांव में रहने वाली पीड़िता बालिका के पिता मंगलवार को काम के सिलसिले में घर से बाहर थे, जबकि माता खेत पर गई हुई थीं। घर में मासूम बालिका अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी।
इसी का फायदा उठाकर बालिका के ताऊ का लड़का संजय मौका पाकर घर में घुस गया। उसने सबसे पहले भाई को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद, आरोपी बालिका को जबरन घसीटते हुए अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
माँ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
बुधवार को जब बालिका ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई, तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने बिना देर किए तुरंत थाना बैजनाथ में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। बैजनाथ थाना पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
हल्द्वानी से हुई गिरफ्तारी, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
गठित टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी संजय को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बालिका के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के साथ ही पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Examination) भी कराया गया है, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है।
बैजनाथ थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

