उपाध्यक्ष (छात्रा) पद पर संध्या रावत विजयी
CNE REPORTER, रानीखेत। स्व. श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्रसंघ चुनाव 2025 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतगणना के बाद कॉलेज प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने परिणामों की घोषणा की।
अध्यक्ष पद पर हर्षित रौतेला ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 759 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गीतिका बिष्ट (123 मत) को 636 मतों के अंतर से पराजित किया।

उपाध्यक्ष (छात्रा) पद पर संध्या रावत विजयी रहीं। उन्होंने 460 मत हासिल किए और अपनी प्रतिद्वंद्वी गीतांजलि जोशी (398 मत) को 62 मतों से हराया।
सचिव पद पर गौरव तिवारी ने 599 मत पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने उदिता किरौला (281 मत) को 318 मतों के अंतर से पराजित किया।
अन्य पदों पर परिणाम इस प्रकार रहे—
- उपाध्यक्ष: पारस खत्री (निर्विरोध)
- संयुक्त सचिव: प्रियांशु चंद्र (निर्विरोध)
- सांस्कृतिक सचिव: कमल कुमार (निर्विरोध)
- विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: कु. हीना आर्या (निर्विरोध)
कोषाध्यक्ष का पद नामांकन निरस्त होने से रिक्त रहा, जबकि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधियों के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।
रानीखेत छात्रसंघ चुनाव, यहां देखिए परिणाम की लिस्ट —

घोषणा के बाद प्राचार्य ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी डॉ. बी. बी. भट्ट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन, पुलिस, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का आभार जताया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार रानीखेत दीपिका आर्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हसबंस सिंह, सीओ रानीखेत और थानाध्यक्ष अशोक धनखड़ भी कॉलेज परिसर में मौजूद रहे।

