रानीखेत : उर्स-शरीफ समारोह में उमड़ रही भीड़, रात में सज रही कव्वाली की महफिल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत में हजरत हजरत सैय्यद बाबा के 48 वें उर्स शरीफ समारोह में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रात के समय जहां कव्वाली की महफिल सज रही है, वहीं यहां खुली दुकानों में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल बाबा की दरगाह मजार की वर्ष गांठ पर यह आयोजन किया जाता है। समारोह के मुखिया खादिम मो० मोहसीन ने बताया कि साल 2019 के बाद कोविड के चलते पूरे दो साल के बाद पुनः 48 वां उर्स शरीफ मेला मनाया जा रहा है। समारोह 25 मई से कवि सम्मेलन के साथ आरम्भ हो गया है, जबकि 27 मई से कव्वाली का दौर चल रहा है। आज उर्स का चौथा दिन है।
बाहर से आये हुए लोगों के लिए लंगर भी लगाया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण यहां सजी दुकानें हैं। जिस पर क्षेत्र के लोग खरीददारी कर रहे हैं। उन्हें मुनासिफ दामो में सामान मिल जाता है। मेले में छोटे बच्चे और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बच्चे अपने मनपसंद खिलौनों आदि की खरीददारी कर रहे हैं। यहां पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। उर्स का यह मेला 29 मई को सुबह कुल शरीफ के साथ संपन्न होगा।