सीएनई रिपोर्टर रानीखेत
स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि में अपने नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छ भारत के अभियान तहत इन दिनों रानीखेत में छावनी परिषद द्वारा पॉलिथीन-प्लास्टिक से बनी हुई पन्नी एवं इत्यादि चीजों का बहिष्कार किया जा रहा है। जिसके चलते इसी क्रम में गुरुवार को नगर रानीखेत के सुभाष चौक पर स्वच्छ पर्यावरण से जुड़े सहयोगी एवं पदाधिकारीयों के बीच जूट के बैग का वितरण किया गया।
इससे पूर्व भी छावनी परिषद द्वारा नगर के सभी व्यापारियों को डोर टू डोर डस्टबिन (कूड़ादान)की बाल्टिया भी बांटी गई। स्वच्छ पर्यावरण से जुड़े सम्मानित वृक्ष मित्र जोगिंदर बिष्ट ने बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और (स्वच्छ रानीखेत- सुंदर रानीखेत) बनाए जाने के लिए अपील की। कार्यक्रम में छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी एवं पूर्व सभासद संजय पंत, स्वच्छता निरीक्षक चंदन, राजेंद्र पंत, ठेकेदार रणजीत सिंह, लक्ष्मण नेगी, मदन रौतेला आदि उपस्थित थे।