रामनगर। रामनगर क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन गुलदार किसी न किसी पर हमला कर रहा है बीते दिन रामनगर के मौलेखाल सल्ट तल्ला विरल गांव ग्रामसभा कालीगाड़ में एक महिला पर गुलदार ने प्राणघातक हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के मुह व हाथ में पंजा मारा है। घटना सोमवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। महिला का नाम मधुली देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 34 साल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में चल रहा है। गुलदार के हमले से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रामनगर : गुलदार के हमले में महिला घायल
रामनगर। रामनगर क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन गुलदार किसी न किसी पर हमला कर रहा है बीते…