HomeUttarakhandNainitalरामनगर : पर्यटक फिर कर सकेंगे जिम कार्बेट पार्क में बाघों का...

रामनगर : पर्यटक फिर कर सकेंगे जिम कार्बेट पार्क में बाघों का दीदार

रामनगर| जिम कॉर्बेट पार्क में एक बार फिर पर्यटक बाघों का दीदार करने का मौका मिलेगा। बिजरानी जोन की सैर पर्यटक 15 अक्टूबर से कर सकेंगे। वहीं ढिकाला जोन 15 नवंबर से खुलेगा। इस जोन की ऑनलाइन बुकिंग 1 अक्टूबर से खोल दी जाएगी। हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। हालांकि ढेला व झिरना जोन को पूरे साल खोला जाता है।

पार्क के अधिकारियों के अनुसार ढेला, झिरना, बिजरानी, पाखरो, दुर्गा देवी आदि जोन में पर्यटक भ्रमण करते हैं। ढिकाला, बिजरानी, ढेला आदि जोन में डे विजिट के साथ ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की भी जाती है। कॉर्बेट भ्रमण के लिए पर्यटकों को वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है।

बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से खुल जाएगा। इसके लिए बुकिंग खोल दी गई है। ढिकाला के लिए बुकिंग एक अक्टूबर से खोलने की तैयारी है। वहीं कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं ढिकाला जोन 15 नवंबर को खोला जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड शासन ने किए 26 PCS अधिकारियों के प्रमोशन

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments