रामनगर। यहां बैलपड़ाव के जंगल में एक बाघिन की मौत हो गई। आज सुबह वन कर्मियों को उसका शव पानी के समीप मिला। अधिकारी बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में होना बता रहे हैं।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत बैलपड़ाव रेंज के पश्चिमी चांदनी एन तीन के जंगल में मंगलवार को दोपहर में वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इस बीच पानी के तालाब में एक गिरे हुए पेड़ में बाघ लेटा दिखा। बाघ की मृत होने की पुष्टि होने पर वनकर्मियों ने रेंजर संतोष पंत व डीएफओ बीएस साही को सूचना दी। जिसके बाद रेंजर पंत बाघ को पोस्टमार्टम के लिए बैलपड़ाव चूनाखान ले आए। दो सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। बाघिन की उम्र करीब पांच साल आंकी जा रही है।
रेंजर पंत ने बताया कि माना जा रहा है कि ताकतवर नर बाघ से बाघिन का संघर्ष हुआ होगा। इसी संघर्ष में बाघिन ज्यादा घायल होने की वजह से मर गई। पोस्टमार्टम के बाद बाघिन के शव को जला दिया गया।
यूएस नगर ब्रेकिंग : यहां फंदे से लटककर महिला ने की आत्महत्या
उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पौड़ी से लौट रहे थे देहरादून
रेलवे ब्रेकिंग : सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा पुल भट्टा, सितारगंज रोड – यह है वैकल्पिक मार्ग