रामनगर : बाघ दिवस पर कॉर्बेट पार्क में बाघिन की मौत, पुल के नीचे मिला शव

रामनगर | अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) पर कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत सावल्दे पुल के नीचे नदी में एक बाघिन का…

रामनगर : बाघ दिवस पर कॉर्बेट पार्क में बाघिन की मौत, पुल के नीचे मिला शव

रामनगर | अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) पर कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत सावल्दे पुल के नीचे नदी में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंजर सहित वन कर्मियों ने बाघिन के शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव नष्ट किया जाएगा।

कॉर्बेट के वन कर्मियों ने बताया, जिस स्थान पर बाघिन का शव पड़ा मिला है वह राजस्व भूमि है यानी वह तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत इलाका है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंजर संदीप गिरी ने बताया शनिवार सुबह सावल्दे के ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक बाघिन के शव पड़े होने की सूचना दी।

बाघिन की उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच होगी। बाघिन का शव राजस्व भूमि यानी तराई पश्चिम क्षेत्र के आमपोखरा रेंज के इलाके में पड़ा हुआ था। बाघिन की मौत वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगेगा। बता दें कि रामनगर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का कार्यक्रम आज है और ऐसे में एक बाघिन की मौत होने हड़कंप मचा मच गया है।

मेट्रोपोल में बनेगी नैनीताल शहर की नई पार्किंगClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *