रामनगर। यहां किरायेदार और मकान मालिक के बीच के विश्वास को तोड़कर उसके ही की किरायेदारों ने मकान मालिक को लाखों का चुना लगा दिया। मामला कोतवाली रामनगर का है। जहां पुलिस ने घटना में शामिल दो युवक एवं उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार कर नगदी एवं चोरी किए गए आभूषणों को बरामद कर लिया।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से सबसे पहले 25 वर्षीय नेहा सिंह, निवासी बिन्ध्यावासिनी कॉलोनी चैती चौराहा के पीछे थाना omg आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर ने मकान मालिक के घर में किराए में कमरा लिया गया तथा मकान मालिक के परिवार को विश्वास में लेकर उन्हीं के घर में कीमती गहनों की चोरी की गई।
जिसके बाद महिला नेहा सिंह ने अपने मित्र 27 वर्षीय आशीष पासवान, निवासी बिन्ध्यावासिनी कॉलोनी चैती चौराहा के पीछे थाना आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर को भी उन्हीं के मकान में किराए पर कमरा दिलाया।
जहां आशीष पासवान ने भी मकान मालिक को विश्वास में लेकर मकान मालिक का सिम कार्ड चोरी कर, उनके एटीएम का 16 डिजिट न. एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि को लेकर स्वयं के फोन में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संबंधित ऐप डाउनलोड कर 3 दिनों में ही अपने एक अन्य साथी 30 वर्षीय अक्षय कुमार गौड, निवासी ग्राम बियासी तहसील धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के साथ मिलकर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, नैनीताल में स्थापित मनी विड्रोल/ट्रांजैक्शन केंद्रों में जाकर मकान मालिक के बैंक खाते से कुल ₹268,000 अनाधिकृत रूप से निकासी की।
मकान मालिक द्वारा कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत के पश्चात संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से गहनों चोरी एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर स्कैम की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त गणों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम में उनि. प्रीती, कानि. ना. पु. हेमन्त, कानि. ना. पु. संजय दोसाद, कानि. ना. पु. भूपेन्द्र सिंह (कोतवाली रामनगर)।
रामनगर : सड़क किनारे से मजदूर को उठा ले गया बाघ, जंगल में शव बरामद