EducationEntertainmentNainitalUttarakhand
रामनगर न्यूज : व्हाट्सअप ग्रुप जश्न ए बचपन ने बनाया पेंटिंग दिवस, देखा सूर्य ग्रहण
रामनगर। स्कूली बच्चों के व्हाट्सएप्प ग्रुप जश्न ए बचपन में आज पेंटिंग का दिवस था। ग्रुप के एडमिन नवेंदु मठपाल जे अनुसार 200 से अधिक प्रतिभागियों के इस ग्रुप में बच्चों विश्व योग दिवस,एवम विश्व संगीत दिवस के महत्व को अपनी पेंटिंग्स द्वारा चित्रित किया। बच्चों का दिशा निर्देशन वरिष्ठ चित्रकार सुरेश लाल ने किया।

इसके साथ ही ग्रुप के बच्चों ने डाइट बागेश्वर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ शैलेन्द्र धपोला एवं बाल विज्ञान खोजशाला के आशुतोष उपाध्याय के दिशानिर्देशन में सस्ते उपकरणों की मदद से घर में गत्ते, चार्ट आदि सामान से पिन होल उपकरण तैयार करने के साथ सूर्यग्रहण भी देखा।