HomeUttarakhandNainitalरामनगर : आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों में भीषण आग, सारा सामान...

रामनगर : आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों में भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

Ramnagar News | रामनगर गर्जिया मार्ग पर रविवार सुबह ग्राम रिंगोड़ा में सड़क किनारे तीन दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह पांच बजे करीब ग्राम रिंगोड़ा में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की आर्ट गैलरी से धुंआ निकलता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकारल रूप ले लिया। इस बीच आर्ट गैलरी सहित अन्य दो दुकानों में रखा सामान भी जल गया।

आर्ट गैलरी स्वामी दीप रजवार ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस दौरान उनकी गैलरी में रखी अमूल्य वाइल्डलाइफ फोटो के साथ उनकी गैलरी के बगल में वाइल्डलाइफ संबंधी सामान की दुकान और एक चाय की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिसमें सभी लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments