NainitalUttarakhand
रामनगर ब्रेकिंग : पीरूमदारा में भिड़ी इनोवा व स्कूटी, स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत
रामनगर। इनोवा कार व स्कूटी सवार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। नैशनल हाईवे पर रामनगर पीरूमदारा के बीच जी—11 होटल के पास यह हादसा हुआ। जिसमें स्कूटी सवार शिवलालपुर चुंगी निवासी 45 वर्षीय अवनीश कुमार गुप्ता घायल हो गए। उन्हें तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लायया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा था कि अवनीश मसालों का सेल्ममेन था और वह पीरूमदारा में मसालों की आपूर्ति कर वापस लौट रही थी। पीरूमदारा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस कार्रावाई कर रही है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?