सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला में प्रथम नवरात्र से इस वर्ष की रामलीला का विधिवत् शुभारम्भ हो गया। पहले दिन रावण तपस्या, देवगण स्तुति, रावण अत्याचार, राम जन्म, ताड़का वध, सुबाहु उद्वार और गौरी पूजन तक की लीला का मंचन हुआ। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्चुवली रामलीला का शुभारंभ किया और कोरोनाकाल के संकट में रामलीला मंचन की सराहना करते हुए रामलीला कमेटी के संयोजक बिट्टू कर्नाटक एवं रामलीला कमेटी को शुभकामनायें दीं।
इस बार अल्मोडा में केवल कर्नाटकखोला अल्मोड़ा में ही वर्चुवल रामलीला का आयोजन हो रहा है। जिसका वर्चुवल प्रसारण रामलीला के फेसबुक और यू-ट्यूब एकाउन्ट से किया जा रहा है। इसके प्रति दर्शकों और आयोजकों में भारी उत्साह है। कमेटी द्वारा रामलीला परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा—निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। प्रथम दिन विविध प्रसंगों का दर्शकों ने वर्चुअली रामलीला मंचन का लुत्फ उठाया। उन्होंने संदेशोें के माध्यम से रामलीला कमेटी के प्रयास की काफी सराहा। इस बार रावण की भूमिका में पूर्व दर्जा मंत्री
बिट्टू कर्नाटक, कुम्भकर्ण सन्तोष जोशी, विभीषण राहुल जोशी, शिव की भूमिका में जितेन्द्र काण्डपाल, पार्वती दिव्या जोशी, राम की भूमिका में दिव्या पाटनी, लक्ष्मण शगुन त्यागी, सीता किरन कोरंगा, दशरथ मनीष तिवारी, ताड़का दीपक गोस्वामी, सुबाहु अमर बोरा, मारीच गोकुल सिंह आदि ने अभिनय किया।