सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मची रामलीला मंचन की धूम

👉 ठंड के बावजूद दर्शकों का अभिनय खींच रहा दर्शक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इस बीच विभिन्न जगहों रामलीला का शानदार मंचन…

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मची रामलीला मंचन की धूम

👉 ठंड के बावजूद दर्शकों का अभिनय खींच रहा दर्शक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इस बीच विभिन्न जगहों रामलीला का शानदार मंचन चल रहा है। ठंड के बावजूद काफी संख्या में दर्शक मंचन देखने पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर हुनरमंद कलाकारों का सुंदर अभिनय दर्शकों को खींच लाने में कामयाब हो रहा है।


नगर में नंदादेवी, धारानौला, कर्नाटकखोला, सरकार की आली, हुक्का क्लब, एनटीडी व खत्याड़ी आदि जगहों रामलीला मंचन चल रहा है। इसी क्रम के चलते गत दिवस यहां धारानौला रामलीला में दूसरे रोज राम स्तुति व दीप प्रज्वलित से रामलीला मंचन का आगाज हुआ। कमेटी के अध्यक्ष भूपाल सिंह मनराल व कोषाध्यक्ष उमाशंकर ने दीप प्रज्वलित किया। दूसरे रोज के प्रसंगों में कमल​ तिवारी ने दशरथ व मनीष​ तिवारी ने ताड़िका की भूमिका निभाते हुए सुंदर अभिनय किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों की तालियां बटोरी। अन्य पात्रों का अभिनय भी प्रसंशनीय रहा। इस दौरान रामलीला कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सचिव दीपक गुर्रानी, किशन गुरुरानी, दीप जोशी, युवम् बोहरा, हर्ष कर्नाटक, करण पाण्डेय, जयदीप भगत, मुकेश मेहता, राजेश जोशी, धीरेन्द्र, अरविंद, राजुल, बंसल, अमित भट्ट आदि कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *