HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: बीसी जोशी स्टेडियम में रामलीला महोत्सव का आगाज

Bageshwar: बीसी जोशी स्टेडियम में रामलीला महोत्सव का आगाज

सीएनई रिपोर्टर, धरमघर/बागेश्वर
रामलीला कमेटी पचार किड़ई (रंगीली नाकुरी) के तत्वावधान में बीसी जोशी स्टेडियम में रामलीला महोत्सव शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल ने फीता काटकर व पर्दा पूजन के साथ महोत्सव शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारने की अपील की।

गुरुवार की रात सबसे पहले राम आरती हुई। उसके बाद नारद मोह, रावण, कुंभकर्ण आदि द्वारा शिव से वर मांगे जाने का मंचन किया गया। इसके राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व सीता जन्म आदि का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि भौर्याल ने कहा कि पचार की रामलीला क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीला में एक है। इस मंच से कई लोगों ने कला के गुर सीखे और कई सीख रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांतिपर्वूक लीला का आनंद लेने की अपील की। मंच संचालन धन सिंह भौर्याल व गणेश राठौर ने किया।

व्यवस्थापक कैलाश पांडे, सचिव चंद्र सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर दीनदयाल पांडेय, जगदीश पांडे, नवीन पांडे, जगदीश पांडेय, भाष्कर पांडेय, गोकुल पांडे, गणेश पांडेय, महेश पांडेय भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश हरड़िया, धन सिंह बाफिला, कुंदन रैखोला, रीमा चौकी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, बहादुर खाती, राजू राठौर आदि मौजूद रहे। हारमोनियम पर मदन पांडेय तथा तबले में संगत शेखर पांडेय ने दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub