सीएनई रिपोर्टर पनुवानौला/अल्मोड़ा
पनुवानौला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामलीला की शुरुआत हो गई है। रामलीला का आयोजन 11 नवंबर तक होगा। इस वर्ष रामलीला को भव्य स्वरूप दिया गया है।
रामलीला के पहले दिन राम जन्म, सीता जन्म, शिव का वरदान देना, नारद मोह व रावण का कैलाश पर्वत उठाना आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जागेश्वर वन क्षेत्राधिकारी आनंद पाठक ने मंचन का शुभारंभ किया।
नटी सूत्रधार के अभिनय में क्रमशः कुंदन गैडा व संजय नेगी, शिव पंकज सुयाल, पार्वती संजय सिंह, नारद विनोद वर्मा, रावण हेमन्त शाह, कुंभकर्ण पूरन पांडे तथा विभीषण की भूमिका का मंचन अमित जोशी ने किया। रामलीला आयोजन में देर शाम तक दर्शक जमे रहे। आयोजकों ने क्षेत्र की तमाम जनता से रामलीला आयोजन में पहुंचने का आग्रह किया है।