अल्मोड़ा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी से यहां युवा रामभक्तों में भी अपार हर्ष दिखा। युवाओं ने लंबी व भव्य मोटर साईकिल व कार रैली निकालकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर कोसी, देवस्थल व दौलाघट क्षेत्र में राम लहर की बयार चलाई। वह कोसी के निकट देवस्थल में स्थित राम मंदिर पहुंचे
अल्मोड़ा समेत कोसी, दौलाघट व देवस्थल क्षेत्र के रामभक्तों ने अयोध्या में भूमि पूजन पर जमकर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जब रामभक्तों का सालों पुराना सपना साकार हो रहा है। उन्होंने मोटरसाईकिल व कार रैली निकाली, जो पूरे क्षेत्र में घूमी और दौलाघट पुल के देवस्थल होते हुए राम मंदिर पहुंची। इसमें उस क्षेत्र के चार गांवों के रामभक्तों ने हिस्सा लिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन किए जाने पर राम मंदिर की भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य संयोजक अमित मेहता, वीरेंद्र बिष्ट, दर्शन रावत, अंकुर बिष्ट, महेंद्र मेहता, महिपाल रावत, राहुल खोलिया, भानु बिष्ट, चंदन बहुगुणा, अमित बिष्ट, अमित मेहरा, मनीष कनवाल, सुनील बिष्ट, महेश नयाल, सुंदर मटियानी, पवन मेहरा, प्रदीप राना, सौरभ मेहता, रोशन जीना, कमल मेहता, चंदन बिष्ट, दीपक सांगा आदि अनेक रामभक्त शामिल हुए।