Almora News: नगर में निकली रैली, योग की अलख जगाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
योग प्रशिक्षुओं ने आज नगर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों में योग के प्रति अलख जगाई। प्रेरक नारों व स्लोगनों से योग के जरिये स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा दी।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु विगत 21 मई से गांवों, शहरों व शिक्षण संस्थानों में मु्फ्त योग शिविर चला रहे हैं। इसी क्रम में योग प्रशिक्षुओं ने आज एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से जागरूकता रैली निकाली, जो माल रोड, चौघानपाटा, शिखर होटल, मिलन चौक, लाला बाजार, कचहरी बाजार, खजांची बाजार, जौहरी बाजार व थाना बाजार होते हुए कैंट तक पहुंची। omg जिसमें प्रेरक नारों से योग के प्रति अलख जगाने का प्रयास किया गया। इस दौरान लोगों को आगामी 21 जून को सिमकनी मैदान में होने वाले सामूहिक योगाभ्यास में आने का न्यौता दिया गया। इस रैली में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी, गिरीश अधिकारी, लल्लन कुमार सिंह के साथ ही प्रशिक्षु रश्मि बिनवाल, सुरभि, स्वेता पुनेठा, बबीता सुप्याल, कांता धानिक, ज्योति रावत, प्रियंका नेगी, गीतांशी, आरती, ललिता तोमक्याल, भावना अधिकारी, पारुल दानू, निशा बिष्ट, हिमांशी, हिमंती, अंजलि किरन, कविता खन्नी, कोमल, दीपक बिष्ट, विकास जोशी, गोपाल जोशी, अमितेश, आदित्य, मनोज, अक्षय पांडे, भावेश पांडे आदि प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।