लालकुआं। चोरों ने देर रात राजीव नगर बंगाली कालोनी में ताबड़तोड़ चोरियां करते हुए दुकानऔर घर को खंगाल डाला।
चोरों ने राजीव नगर बंगाली कॉलोनी स्थित मसाले के थोक कारोबारी की दुकान खंगाली। वे दुकान के गल्ले मे रखी नकदी सहित मन्दिर में रखी गुल्लक को खली कर गये।
इसके साथ ही चोर पड़ोसी किरायेदार के कमरे का ताला तोड़ कर कमरे में घुसे और कमरा खंगाला।
चोरी की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग लालकुआं : राजीव नगर बंगाली कालोनी में चोरों का धावा, मसाला व्यापारी की दुकान और पड़ोस का कमरा खंगाला
लालकुआं। चोरों ने देर रात राजीव नगर बंगाली कालोनी में ताबड़तोड़ चोरियां करते हुए दुकानऔर घर को खंगाल डाला।चोरों ने राजीव नगर बंगाली कॉलोनी स्थित…